scriptसब्जी की बोरियों के बीच की जा रही थी गांजा तस्करी, इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपये में है कीमत | police arrested 1 ganja smuggler in bagpat news in hindi | Patrika News

सब्जी की बोरियों के बीच की जा रही थी गांजा तस्करी, इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपये में है कीमत

Highlights

कांशीफल के बीच ट्रक में भरकर की जा रही थी गांजा तस्करी
पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इंटरनेशनल मार्केट में गांजे की बताई जा रही 50 लाख रुपये की कीमत

 
 

Jan 17, 2020 / 04:02 pm

Nitin Sharma

whats.jpeg

बागपत। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गुुुरुवार को पूर्वी यमुना नहर की पटरी से चेकिंग के दौरान सब्जी से भरें केंटर में करीब ढाई कुंतल गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस केंटर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गांजा तस्कर भागने में सफल रहा । पुलिस ने गांजा तस्करों के फोन ट्रेस कर लिए हैं। पुलिस का दावा है कि उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी सब्जी सप्लाई के जद में गांजे की तस्करी कर रहा था।

बरसात होते ही फिर बढ़ी ठिठुरन भरी ठंड, 3 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित

जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस पूर्वी नहर की पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस के हाथ गांजे की बड़ी खेप लगी। सब्जी से भरें केंटर में कांशीफल भरा था। इसी के बीच पुलिस ने केंटर की अच्छी तरह से तलाशी ली तो कांशीफल के नीचे करीब ढाई कुंतल गांजा बरामद हुआ। एएसपी के अनुसार बरामद गांजे की कीमत इंटर नेशनल बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने केंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम विनोद पुत्र मुन्ना निवसी छत्तीसगढ़ बताया गया है। केंटर चालक ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गांजा लेकर शामली जनपद में जा रहा था। उसे बताये गए स्थान तक माल पहुंचाने पर उसे 8 हजार रुपये मिलते। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गांजा लेकर जा रहे केंटर चालक को जेल भेज दिया है।

एएसपी ने बताया कि केंटर के आगे एक गाड़ी में गांजा तस्कर चल रहे थे। वह फोन पर लगातार केंटर चालक से सम्पर्क बनाये हुए थे। तस्करों के दिशा निर्देश पर केंटर चालक उनका अनुशरण करते हुए ही आगे बढ़ रहा था। केंटर के रोकने पर आरोपी कार सवार तस्कर मौके से फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने तस्करों के फोन ट्रेस कर लिए हैं और एक तस्कर की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि तस्करों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / सब्जी की बोरियों के बीच की जा रही थी गांजा तस्करी, इंटरनेशनल मार्केट में लाखों रुपये में है कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो