जयपुर में दोपहर बाद करीब आधा घंटे से अधिक झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर सड़कें लबालब हो गई। इससे वाहन चालकों में समस्याओं का सामना करना पड़ा। शहर के प्रतापनगर,अजमेर रोड, भांकरोटा, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, सी स्कीम, सोडाला, वैशाली नगर, मानसरोवर, जेएलएन माग, मालवीय नगर, झालाना, ट्रांसपोर्ट नगर, गोपालपुरा, टोंक रोड और परकोटा सहित राजधानी में जमकर बारिश हुई।
शहर में आई बारिश ने नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। बारिश का पानी सडकों पर बह निकला, देखते ही देखत सडकें दरिया बन गई। शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। कॉलोनियां दरिया बन गई। बारिश थमने के साथ ही कंट्रोल रूम में लगातार जलभराव की शिकायतें आने लग गई। खजाने वालों का रास्ता, खानियां सहित कई जगहों पर दुकानों के अंदर पानी भर गया। रामगढ मोड पर सडक धंस गई।
झमाझम बारिश ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे करतारपुरा नाले पर हालात काफी चौंकाने वाले नजर आए। यहां पुलिया पर पानी तेजी से बहता हुआ दिखा, आगे कचरा होने से जलभराव की स्थिति हो गई।