शिविर में नहीं आए छात्र मदरसा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छात्रों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन हाई मदरसा में किया गया। इसके लिए सभी छात्रों को शिविर में आने के लिए कहा गया। लेकिन काफी छात्र शिविर में नहीं आए। जो आए उसमें भी टीकाकरण के प्रति भय और उदासीनता दिखाई दी। अधिकांश छात्रों ने कहा कि वे टीकाकरण नहीं कराना चाहते हैं। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों के घर जाकर उन्हें समझाया। उनके माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें। एक शिक्षक ने बताया कि बहुत से माता-पिता का टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को टीकाकरण से कराने से रोक दिया है।
छात्र व अभिभावक बदल रहे विचार शिक्षकों के समझाने के बाद धीरे-धीरे अभिभावक व छात्र अपने विचार को बदल रहे हैं। मदरसा के प्रधानाध्यापक मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि मदरसे के करीब 25 फीसदी छात्र कोरोना काल में कक्षा छोडक़र चले गए हैं। इसलिए मदरसा की ओर से शिक्षक सभी छात्रों को टीका लगवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।