scriptमदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना | Madrasa students are refusing to take vaccine | Patrika News

मदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना

बच्चे और अभिभावकों को समझाने में जुटे शिक्षक-श्यामपुर खजानाबाहाला हाई मदरसा की घटना

Jan 07, 2022 / 04:51 pm

Krishna Das Parth

मदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना

मदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना

kolkata-howrah

केंद्र सरकार की ओर से 15-18 साल के बच्चों को कोरोना-टीका देने का कार्य विभिन्न स्कूलों और मदरसों में शुरू हो गया है। लेकिन कई छात्र वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं। यह घटना हावड़ा के श्यामपुर में खजानाबाहाला हाई मदरसा में घटी। ऐसे में मदरसा के शिक्षक छात्रों के घरों में जाकर उनके बीच फैली भ्रम को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने वाले कवच में से एक है, जिसे विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी समझाया जा रहा है।
शिविर में नहीं आए छात्र

मदरसा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छात्रों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन हाई मदरसा में किया गया। इसके लिए सभी छात्रों को शिविर में आने के लिए कहा गया। लेकिन काफी छात्र शिविर में नहीं आए। जो आए उसमें भी टीकाकरण के प्रति भय और उदासीनता दिखाई दी। अधिकांश छात्रों ने कहा कि वे टीकाकरण नहीं कराना चाहते हैं। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों के घर जाकर उन्हें समझाया। उनके माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें। एक शिक्षक ने बताया कि बहुत से माता-पिता का टीकाकरण नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को टीकाकरण से कराने से रोक दिया है।
छात्र व अभिभावक बदल रहे विचार

शिक्षकों के समझाने के बाद धीरे-धीरे अभिभावक व छात्र अपने विचार को बदल रहे हैं। मदरसा के प्रधानाध्यापक मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि मदरसे के करीब 25 फीसदी छात्र कोरोना काल में कक्षा छोडक़र चले गए हैं। इसलिए मदरसा की ओर से शिक्षक सभी छात्रों को टीका लगवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Hindi News / मदरसा के छात्र वैक्सीन लेने से कर रहे मना

ट्रेंडिंग वीडियो