एएसआई खेमचंद चौधरी ने बताया कि 5 जुलाई को थेकड़ा में मारुति सर्विस सेन्टर के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें कैथून की ओर से आ रहा चैनपुरा निवासी मनीष मेघवाल व सुरसागर निवासी राकेश व उसकी मां घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए एमबीएस में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को मनीष की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
दुर्घटना के बाद मनीष के परिजनों का रो-रोक बुरा हाल था, तो इधर सुर-सागर निवासी राकेश व उसकी मां संतोष की गंभीर हालत देखकर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। दोनों बाइक सवारों की जरा सी चूक से वे थेकड़ा के निकट स्थित मारुति सर्विस सेन्टर के निकट आमने-सामने टकरा गए। इससे तीनों के सिरों में गंभीर चोटें आई। मनीष की जान इसी सिर की चोट से गई।