scriptजरा सी चूक से हुआ एेसा हादसा, कि दो परिवारों के नहीं थम रहे आंसू | Injured young boy dies in accident | Patrika News

जरा सी चूक से हुआ एेसा हादसा, कि दो परिवारों के नहीं थम रहे आंसू

– बाइक सवार ने उपचार के दौरान दम तोड़ा, युवक और उसकी मां मौत से जड़ रहे जिदंगी की जंग

Jul 07, 2020 / 12:00 am

Mukesh

जरा सी चूक से हुआ एेसा हादसा, कि दो परिवारों के नहीं थम रहे आंसू

जरा सी चूक से हुआ एेसा हादसा, कि दो परिवारों के नहीं थम रहे आंसू

कोटा.उद्योग नगर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिंडत में घायल एक युवक की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक व महिला का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
एएसआई खेमचंद चौधरी ने बताया कि 5 जुलाई को थेकड़ा में मारुति सर्विस सेन्टर के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें कैथून की ओर से आ रहा चैनपुरा निवासी मनीष मेघवाल व सुरसागर निवासी राकेश व उसकी मां घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए एमबीएस में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को मनीष की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
दुर्घटना के बाद मनीष के परिजनों का रो-रोक बुरा हाल था, तो इधर सुर-सागर निवासी राकेश व उसकी मां संतोष की गंभीर हालत देखकर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। दोनों बाइक सवारों की जरा सी चूक से वे थेकड़ा के निकट स्थित मारुति सर्विस सेन्टर के निकट आमने-सामने टकरा गए। इससे तीनों के सिरों में गंभीर चोटें आई। मनीष की जान इसी सिर की चोट से गई।

Hindi News / जरा सी चूक से हुआ एेसा हादसा, कि दो परिवारों के नहीं थम रहे आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो