scriptहुआ यह निर्णय : नए बदलाव के साथ चलेगी भारतीय रेलवे | Indian Railways will run with new changes | Patrika News

हुआ यह निर्णय : नए बदलाव के साथ चलेगी भारतीय रेलवे

मेल एक्सप्रेस में बदलते ही जुड़ेंगे एलएचबी डिब्बे, नए टाइम टेबल में बदल जाएगा ट्रेनों का नजारा।

Jul 08, 2020 / 12:45 pm

Ashish Pathak

RAILWAY--इस ट्रेन का विस्तार हो तो, यात्रियों को दीमापुर-डिब्रूगढ़ के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन

RAILWAY–इस ट्रेन का विस्तार हो तो, यात्रियों को दीमापुर-डिब्रूगढ़ के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन

रतलाम. नए टाइम टेबल लागू होने के बाद जब यात्री ट्रेन चलना शुरू होगी तो इनको देखकर यात्री हैरान रह जाएंगे। इसकी वजह इन ट्रेन के डिब्बों में होने वाला व्यापक बदलाव है। ट्रेन बंद होने के पूर्व तक जिस तरह की मेल एक्सपे्रस ट्रेन चलती थी, उनके स्वरुप में बड़ा बदलाव करने के आदेश जारी हो गए है। अब जब ट्रेन चलेगी तो इनमे जर्मन तकनीक से बने हुए एलएचबी डिब्बे रहेंगे जो अधिक आकर्षक व सुविधाजनक होंगे।
रेलवे का बड़ा निर्णय : आपके शहर की यह ट्रेन होगी बंद

The engine of Sabarmati Express failed, the train stood for two and a half hours
IMAGE CREDIT: patrika
वजन कम, सीट अधिक
असल में जर्मन तकनीक से बने हुए एलएचबी श्रेणी के डिब्बों में वजन कम होता है। इसके चलते इनकी दुर्घटना होने, पटरी से उतरने की संभावना कम रहती है। इसके अलावा सामान्य डिब्बों में 72 सीट रहती है जबकि एलएचबी श्रेणी के डिब्बों में 80 सीट शयनयान में रहती है। इसका मतलब साफ है कि 8 अधिक सीट का लाभ यात्रियों को रहेगा।
रेलवे यात्रियों को देगा बड़ी सौगात, करोड़ों यात्रियों को होगा लाभ

Damoh reached the first passenger train after lock down
कोचिंग विभाग ने जारी किए आदेश
रेलवे बोर्ड के कोचिंग विभाग के निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने जो आदेश जारी किए है उसके अनुसार बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। जारी आदेश में पश्चिम रेलवे सहित देशभर में ऑपरेशन याने की परिचालन विभाग को इस बारे में बता दिया गया है। इसके अनुसार अब जब ट्रेन चलेगी तो बदलाव यात्रियों को नजर आएंगे।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

railway-- उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा ट्रेनों के संचालन संरचना में परिवर्तन
इस प्रकार के होंगे बदलाव
जो बदलाव होंगे उसके अनुसार शयनयान के 7, थर्ड एसी के 6, सेकेंड एसी के 2, सामान्य श्रेणी के 4 डिब्बे के अलावा पॉवर, पेंट्री, गार्ड का डिब्बा, लगेज डिब्बा आदि तेल एक्सपे्रस, अन्त्योदय ट्रेन, सुपरफास्ट, जनसाधारण व दुरंतो में ट्रेन में रहेंगे। जबकि राजधानी स्तर की ट्रेन में अन्य प्रकार के बदलाव होंगे।
बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह

Railway arranges refund on ticket cancellations
यात्रियों को होगा बड़ा लाभ
असल में रेलवे आने वाले दिनों में यात्रियों के हित को देखते हुए कई बदलाव कर रही है। उसी के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है। इसके अमल में आने के बाद यात्रियों को ट्रेन में अधिक सीट मिलने का लाभ तो होगा ही इसके अलावा सुरक्षित यात्रा होगी।
– दिलीप पाटनी, सदस्य मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति
lhb coach news

Hindi News / हुआ यह निर्णय : नए बदलाव के साथ चलेगी भारतीय रेलवे

ट्रेंडिंग वीडियो