Ghaziabad: एसएसपी ने इंटरव्‍यू लेने के बाद दरोगाओं को ऑन द स्‍पॉट बनाया चौकी प्रभारी

Highlights

पुलिसकर्मियों के तबादले में बरती परदर्शिता
गाजियाबाद पुलिस ने ट्व‍िटर हैंडल पर किया ट्वीट
करीब 25 दरोगाओं को बुलाया गया इंटरव्‍यू के लिए

Jan 17, 2020 / 07:11 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। पुलिसकर्मियों के तबादले में परदर्शिता बरतने के लिए गाजियाबाद (Ghaziabad) के कप्‍तान ने नायाब तरीका निकाला है। उन्‍होंने सब इंस्‍पेक्‍टरों का इंटरव्‍यू लेकर उनकी योग्‍यता के अनुसार चौकी प्रभारी का पद सौंपा। गाजियाबाद पुलिस (Police) ने इसे अपने ट्व‍िटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट (Tweet) भी किया है। पूरे जनपद में एसएसपी (SSP) की इस कार्यप्रणाली की चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें

Video: बागपत कोर्ट में अब बिना आईडी कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री

इनको मिला प्रभार

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज के पद के लिए शुक्रवार को सब इंस्पेक्टरों का इंटरव्‍यू लिया। इसे लिए करीब 25 दरोगाओं को बुलाया गया। दरोगाओं को योग्यता, कार्यकुशलता, जानकारी, क्राइम की समझ, पुराना सर्विस रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर पोस्टिंग दी गई। सब इंस्पेक्टरों को उनकी योग्यता के अनुसार ऑन द स्‍पॉट चौकी प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। इसमें एसआई शशि कुमार को शालीमार गार्डन, प्रदीप सिंह को शास्‍त्रीनगर चौकी, बृजेश कुमार को घंटाघर चौकी और राघवेंद्र सिंह को प्रताप विहार चौकी का चार्ज दिया गया है।

Hindi News / Ghaziabad: एसएसपी ने इंटरव्‍यू लेने के बाद दरोगाओं को ऑन द स्‍पॉट बनाया चौकी प्रभारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.