कृषि विश्वविद्यालय में दो-दो कुलसचिव, गहराया विवाद, शासन ने एक को भेजा अवकाश पर

कृषि विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्य 11 जून 2020 तक बिल्कुल ठीक चल रहा था। 11 जून 2020 को राज्य सरकार के आदेश के बाद विवि प्रबंधन ने आदेश के अनुसार डॉ प्रभाकर सिंह को कुलसचिव नियुक्त किया था, जिसके बाद डॉ. प्रभाकर ने विवि में कुलसचिव पद संभाल रहे डॉ. जीके निर्माम को कार्यमुक्त का आदेश जारी कर दिया।

Jul 08, 2020 / 04:17 pm

Karunakant Chaubey

कृषि विश्वविद्यालय में दो कुलसचिव, गहराया विवाद, शासन ने एक को भेजा अवकाश पर

रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एक पद पर दो कुलसचिव नियुक्त होने से विश्वविद्यालय परिसर अखाड़ा बना हुआ है। दो कुलसचिव की नियुक्ति पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शासन से सुझाव मांगा है। मामला ज्यादा विवादित ना हो, इसलिए शासन ने आगामी आदेश तक कुलसचिव डॉ. प्रभाकर सिंह को अवकाश पर भेज दिया है। कुलसचिव के अवकाश में जाने के बाद उपकुलसचिव डॉ. सीपी खरे को कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

11 जून 2020 से विवाद हुआ शुरू

कृषि विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्य 11 जून 2020 तक बिल्कुल ठीक चल रहा था। 11 जून 2020 को राज्य सरकार के आदेश के बाद विवि प्रबंधन ने आदेश के अनुसार डॉ प्रभाकर सिंह को कुलसचिव नियुक्त किया था, जिसके बाद डॉ. प्रभाकर ने विवि में कुलसचिव पद संभाल रहे डॉ. जीके निर्माम को कार्यमुक्त का आदेश जारी कर दिया। डॉ. निर्माम इस नियुक्त को सही नहीं मान रहें थे, इसलिए उन्होंने पद से हटने से मना कर दिया। इसके बाद विवि परिसर में कुलसचिव के पद पर विवाद शुरू हो गया।

शासन के पत्र का इंतजार

डॉ जीके निर्माम ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि कृषि विभाग से पदमुक्ति का कोई पत्र उनके नाम से अभी तक जारी नहीं हुआ है। जब तक पत्र जारी नहीं होते, वे विवि के कुलसचिव बने रहेंगे। वे कुलसचिव के केबिन में नहीं बैठते है, लेकिन विवि में अपना काम करके वापस चले जाते है। कुलसचिव के विवाद पर विवि के कुलपति ने चुप्पी साध रखी है। वे शासन से आदेश आने के बाद मामले में मीडिया से बात करने की बात कह रहे हैं।

राज्य शासन नियुक्ति के लिए सक्षम है। जो विश्वविद्यालय एक्ट के आधार पर मेरी नियुक्ति हुई है। बाकी मुझे कुछ नहीं कहना हैं।

-डॉ. प्रभाकर सिंह, कुलसचिव, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

Hindi News / कृषि विश्वविद्यालय में दो-दो कुलसचिव, गहराया विवाद, शासन ने एक को भेजा अवकाश पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.