राकेशसिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीर सावरकर के फोटो की पुस्तक कॉपी बांटने को लेकर स्कूल के प्राचार्य को निंलबित करना दुर्भाग्य की घटना है। राज्य सरकार को राष्ट्रभक्त की जरुरत नहीं है। राज्य में देशभक्ति के बजाए देशविरोधी नारे लगाने वालों का सम्मान हो रहा है। राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए ङ्क्षसह ने कहा कि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हथकंडे राज्य सरकार अपना रही है।
भोपाल में मंत्री द्वारा दिए जा रहे डिनर डिप्लोमेसी पर राकेशसिंह ने कहा कि यह कांगे्रस का निजी मामला है। माफिया के नाम पर वैध निर्माण कार्यो तक को तोड़ दिया गया। यहां तक की भोपाल में 70 वर्षो पूर्व के पट्टे को तोड़ दिया गया। राज्य सरकार को लगता है भाजपा इससे डर जाएगी तो गलत सोच है। कार्यकर्ता जल्दी ही सड़क पर उतरेंगे। राज्य में संगठन चुनाव पर कहा कि इस बारे में जल्दी निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर सहित स्थानीय नेता उपस्थित रहे।