12 जनवरी को गायब हुए थे दोनों भाई मामला कोतवाली देहात थाना इलाके के गांव बांकपुर का है। गांव निवासी देवेंद्र सिंह के दो बेटे शुभम और आशीष 12 जनवरी को घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी थाना कोतवाली देहात में दर्ज कराई थी। दो दिन बाद यानी 14 जनवरी की सुबह दोनों भाइयों के शव खेत में मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दोनों भाइयों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो फावड़े भी बरामद किए हैं।
दोस्त की मदद से मारा दोनों भाइयों को एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि आशीष ने अंकित की पत्नी के ऊपर अश्लील कमेंट कर दिया था। अंकित इस बात को लेकर बहुत परेशान था। इस वजह से उसने आशीष की हत्या करने का प्लान बना लिया था। अंकित ने अपने दोस्त सलमान के साथ मिलकर पहले आशीष और शुभम को एक कुएं पर बुलाया। वहां उन्होंने दोनों भाइयों की फावड़े से हत्या कर शव को कार में रख दिया। फिर उन्होंने दोनों के शव जंगल मे फेंक दिए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी दोस्तों को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बांकपुर चौराहे से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।