scriptतलाकशुदा नागा चैतन्य- शोभिता की शादी पर ज्योतिष की भविष्यवाणी, बताया- तलाक जल्द… | Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage astrologer prediction said will get divorced in 2027 | Patrika News
टॉलीवुड

तलाकशुदा नागा चैतन्य- शोभिता की शादी पर ज्योतिष की भविष्यवाणी, बताया- तलाक जल्द…

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage Prediction: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर ज्योतिष ने भविष्यवाणी की है। अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

मुंबईAug 13, 2024 / 09:19 am

Priyanka Dagar

नागा चैतन्य और शोभिता के भविष्य की हुई भविष्यवाणी

नागा चैतन्य और शोभिता के भविष्य की हुई भविष्यवाणी

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड जल्द दूसरी शादी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें उनके पिता नागार्जुन ने शेयर की है। जैसे ही उन्होंने बेटे की सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली देखते देखते पूरे इंटरनेट पर बवाल मच गया। हर कोई समांथा का हाल जानना चाहते थे। यूजर्स का कहना था कि समांथा और नागा के तलाक को महज 3 साल हुए हैं और इतनी जल्दी नागा दूसरी शादी करने जा रहे हैं। अब उनकी दूसरी शादी को लेकर एक ज्योतिष ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कपल की जिंदगी कैसी रहेगी….

नागा चैतन्य और शोभिता के जीवन की ज्योतिष ने की भविष्यवाणी (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage)

ज्योतिषी वेणु स्वामी ने जब से भविष्यवाणी की है, तब से नागार्जुन के परिवार और फैंस में एक अलग ही गुस्सा देखने को मिल रहा है। वेणु स्वामी ने कपल के भविष्य को देखते हुए बताया है कि ये सगाई सही समय पर नहीं हुई है। वेणु स्वामी की भविष्यवाणी के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता 2027 में अलग हो जाएंगे। यह भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Marriage
ज्योतिषी ने आगे कहा, शोभिता और नागा चैतन्य की राशियां आपस में मेल नहीं खा रही हैं। सगाई का समय भी शुभ नहीं था। भविष्य को देखते हुए नागा और शोभिता का विवाह 2027 में खत्म होने की संभावना है। यह दिखाई दे रहा है। हालांकि, वेणु स्वामी ने ये भी कहा कि यह झूठ हो और दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा हो। यही कामना है।” बता दें, 2017 में समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की शादी हुई थी, दोनों परिवार के आर्शीवाद से एक बंधन में बंधे थे और फिर अचानक 2021 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद समांथा डिप्रेशन का शिकार हो गईं। अब तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / तलाकशुदा नागा चैतन्य- शोभिता की शादी पर ज्योतिष की भविष्यवाणी, बताया- तलाक जल्द…

ट्रेंडिंग वीडियो