बता दें कि मूलरूप से आंबेडकर नगर जिले के एनटीपीसी टांडा के रहने वाले सूर्यांश अग्रवाल के पिता पिता दीपक अग्रवाल एनटीपीसी में अडिशनल जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं। वहीं उनकी मां सोनी अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। 2012 में वह सेक्टर-41 में अपनी नानी के घर पर रहने आए और यहीं रहकर दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने 2014 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स से 2017 में 90 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए 2015 में आईपीसीसी का एग्जाम दिया। जिसमें उनकी ऑल इंडिया लेवल पर 27वीं रैंक आई थी।
सूर्यांश बताते हैं कि उन्होंने सीए के फाइनल एग्जाम के अंतिम दौर के लिए 4 महीने पहले से ही 12 से 14 घंटे तक की पढ़ाई शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने इंस्टिट्यूट के स्टडी मटीरियल, रिवीजनरी टेस्ट पेपर और मॉक टेस्ट पेपर की मदद ली। सफलता का श्रेय अपने माता पिता, नाना-नानी, बड़ी बहन और अपने टीचर्स को देते हुए वह बताते हैं कि सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपना लक्ष्य 12वीं कक्षा से ही तय कर लेना चाहिए। जो इसके लिए सही तैयारी करेंगे, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
नोएडा के दो और युवाओं को मिली सफतला इसके साथ ही नोएडा के दो और युवाओं को सफलता प्राप्त हुई। जिसमें नोएडा के ही हिमांशु जोशी को 800 में से 560 अंक मिले हैं। वहीं नोएडा सेक्टर-62 स्थित पथिक विहार सोसायटी में रहने वाली अर्पिता त्यागी ने 800 में 475 अंक प्राप्त किए हैं।