उमरिया

टाइगर्स की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, चारों ओर गूंज रही थी बाघों की दहाड़, VIDEO

रोमांचित कर देने वाला दृश्य देखकर पर्यटक तो मंत्रमुग्ध हुए ही, अब सोशल मीडिया पर भी इसे खासा वायरल किया जा रहा है।

उमरियाMar 23, 2023 / 01:55 pm

Faiz

टाइगर्स की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, चारों ओर गूंज रही थी बाघों की दहाड़, VIDEO

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघों की साइटिंग और उनकी मस्ती के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो एक बार फिर सामने आया है। बता दें कि, इस बार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौजूद बाघों के परिवार की मस्ती पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद की गई है। इस रोमांचित कर देने वाला दृश्य देखकर पर्यटक तो मंत्रमुग्ध हुए ही, अब सोशल मीडिया पर भी इसे खासा वायरल किया जा रहा है।

दरअसल, जैसे – जैसे गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है, वैसे वैसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोनों में वाटरहोल के नजदीक टाइगरों की आवाजाही बढ़ने लगी है। लेकिन आज टाइगर साइटिंग की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख पर्यटक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- चलते-चलते दूसरे ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी, कई ट्रेनों को तत्काल रोका, तब बड़ा हादसा टला


वीडियो हो रहा वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jdg3g

दरअसल, पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर ज़ोन का है। जहां मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ 4 – 4 बाघ वाटर होल्स के इर्द-गिर्द दिख गए। अमूमन बाघ अपने टेरिटोरियल क्षेत्र में दूसरे बाघ को बर्दाश्त नहीं करते। लेकिन बाघ छोटा भीम का बाघिन तारा के प्रति ऐसा समर्पण है कि वह कभी भी उसके तीनों सब एडल्ट्स बाघों को कभी परेशान नहीं करता। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।

 

यह भी पढ़ें- 9th और 11th के एग्जाम टाइम टेबल में फिर बड़ा बदलाव, परीक्षा का समय बदला

Hindi News / Umaria / टाइगर्स की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, चारों ओर गूंज रही थी बाघों की दहाड़, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.