दरअसल, जैसे – जैसे गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है, वैसे वैसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोनों में वाटरहोल के नजदीक टाइगरों की आवाजाही बढ़ने लगी है। लेकिन आज टाइगर साइटिंग की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख पर्यटक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चलते-चलते दूसरे ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी, कई ट्रेनों को तत्काल रोका, तब बड़ा हादसा टला
वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल, पूरा मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर ज़ोन का है। जहां मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ 4 – 4 बाघ वाटर होल्स के इर्द-गिर्द दिख गए। अमूमन बाघ अपने टेरिटोरियल क्षेत्र में दूसरे बाघ को बर्दाश्त नहीं करते। लेकिन बाघ छोटा भीम का बाघिन तारा के प्रति ऐसा समर्पण है कि वह कभी भी उसके तीनों सब एडल्ट्स बाघों को कभी परेशान नहीं करता। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।