उमरिया

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है योगाभ्यास

स्टेडियम ग्राउंड में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम

उमरियाJan 13, 2025 / 03:53 pm

Ayazuddin Siddiqui

स्टेडियम ग्राउंड में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम

स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्रात: 9 से 9.45 बजे तक ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर प्रसारित किया गया। जिला मुख्यालय उमरिया में अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिववनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, पुष्पेंद्र सिंह, गायत्री परिवार, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, हार्ट फुलनेस संस्था, साहित्यिक संस्था वातायन, डीडीआरसी विभाग, पंतजलि योग संस्थान, वैश्य महा सम्मेलन एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने उपस्थित रहकर योग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन से किया गया। उसके बाद स्वामी विवेकानन्द जी के विश्व प्रसिद्ध शिकागो उद्बोधन एवं मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
जिला जेल में हुआ सूर्य नमस्कार
्रजिला जेल उमरिया में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जेल में बंद कैदियों के लिए सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा दिवस के अवसर पर जेल में कथावाचक देवी राजनंदनी के मुखारविंद से श्रीमद् भगवत गीता का पाठ कराया गया । जेल अधीक्षक डी के सरस एवं जेलर उप अधीक्षक प्रमुख मुख्य प्रहरी एवं जेल के चिकित्सक तथा ड्यूटी पर उपस्थित मुख्य प्रहरी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में कैदियों को अनुशासन में रखकर सम्मिलित कराया।
पाली महाविद्यालय में युवा दिवस पर प्राणायाम व गोष्ठी का आयोजन
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के झा एवं कार्यक्रम प्रभारी हरलाल अहिरवार द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्रीड़ाधिकारी डॉ शमशेर अली के निर्देशन में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंदरू युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुशलेन्द्र बंसल ने प्रथम, अंजलि बंसल एवं सुजल विश्वकर्मा ने द्वितीय जबकि सूरज बर्मन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस उमरिया में भी हुआ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वामी विवेकानंदरू युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढकऱ कर हिस्सा लिया। प्रथम स्थान स्वप्निल सोनी, द्वितीय स्थान खुशी गुप्ता, तृतीय स्थान हेमलता झरिया एवं प्रीति यादव ने प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा अवलोकन किया गया व स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान का वीडियो प्रदर्शन कॉलेज के सभागार में किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है योगाभ्यास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.