कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अनुबंधित कार्यों की समयावधि पूर्ण होने वाले संविदाकारों को अंतिम नोटिस जारी करते हुये कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। संविदाकार मेसर्स दिनेश पाण्डेय निवास चंदिया द्वारा अनुबंधित ग्राम धमनी, पटपरा, परासी, पिपरीटोला (भमरहा) में कार्य प्रारंभ न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि 7 दिवस में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें अन्यथा पंजीयन काली सूची में डालने एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित संबंधित सहायक यंत्री आर. के. गुप्ता को ठेकेदार द्वारा कार्य समय पर पूर्ण न कराने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार संविदाकार मेसर्स कल्चुरी कंस्ट्रक्शन द्वारा अनुबंधित ग्रोम मंगठार, परसौरा एवं जमुहाई में कार्य की प्रगति नगण्य होने के कारण एक माह में कार्य पूर्ण करने अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अमले को सतत् रूप से स्थल पर निरीक्षण करते हुये गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने निर्देशित किया गया। बैठक में अभय सिंह ओहरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अमित शाह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड उमरिया, पलक जैन महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित, सहायक यंत्री, समस्त उपयंत्री एवं संविदाकार उपस्थित रहे।