उमरिया

छात्राओं की मदद से कन्या शिक्षा परिसर की अधीक्षिका ने बचाई फांसी पर लटक रही 14 वर्षीय छात्रा की जान

छात्रावास के कमरे में आत्महत्या का किया था प्रयास

उमरियाDec 05, 2023 / 03:56 pm

ayazuddin siddiqui

With the help of girl students, the head of Girls Education Complex saved the life of a 14 year old girl who was hanging

उमरिया जिले के कन्या शिक्षा परिसर पाली में गुरुवार की रात लगभग 9.15 बजे 14 वर्षीय कक्षा सातवीं की छात्रा छात्रावास में अपने कमरे में ही दरवाजा बंद करके दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे में झूल गई। दरवाजा बंद देख छात्राओं ने टहल रही अधीक्षिका राजश्री परौहा को जानकारी दी।

 

प्राचार्य को फोन लगाते हुए दरवाजे के पास पहुंचकर छात्राओं की मदद से दरवाजे के अंदर से लगी सिटकिनी को खोला गया। इसके बाद पंखे पर झूल रही छात्रा को फंदा खोलकर नीचे उतारा। उसको तत्काल प्राचार्य के साथ पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। इसी बीच परिजनों को फोन कर बुलाया गया। अपनी बच्ची को सकुशल स्वस्थ देखकर परिजनों ने अधीक्षिका राजश्री परौहा एवं प्राचार्य सुदर्शन तिवारी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बच्ची को पिता अपने घर ले गया।

 

बालक ने लगाई फांसी

 

नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी में 17 वर्षीय बालक ने फांसी लगकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार मृतक बालक निवासी आमाडोंगरी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे जांच शुरु कर दी है। अब तक आत्महत्या के कारण स्पष्टनहीं हो सकते हैं।

 

महिला के साथ की गई मारपीट

 

नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार रानी प्रजापति पति धनीराम प्रजापति उम्र 25 साल ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि छुनुर बाई व पुट्टी बाई निवासी घुलघुली के ने उसके साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

Hindi News / Umaria / छात्राओं की मदद से कन्या शिक्षा परिसर की अधीक्षिका ने बचाई फांसी पर लटक रही 14 वर्षीय छात्रा की जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.