उमरिया

करंट लगाकर किया था जंगली शूकर का शिकार, पांच आरोपी गिरफ्तार

घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ग्राम औढेरा के गोंगा टोला का मामला

उमरियाDec 28, 2024 / 04:17 pm

Ayazuddin Siddiqui

घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ग्राम औढेरा के गोंगा टोला का मामला

वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ग्राम औढ़ेरा के गोंगा टोला के नजदीकी जंगल में करंट लगाकर जंगली शूकर का शिकार करने वाले पांच आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सभी आरोपी जंगल में करंट लगाकर जंगली शूकर का शिकार करने की फिराक में थे। इस बात की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करंट फैलाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री को भी जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई वन परिक्षेत्र रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा और मालाचुआ डिप्टी अवध लाल सिंह कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / करंट लगाकर किया था जंगली शूकर का शिकार, पांच आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.