उमरिया

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन की मांग

तीन-चार वर्ष से भगवान भरोसे चल रहा छात्रावास

उमरियाNov 11, 2019 / 05:44 pm

ayazuddin siddiqui

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन की मांग

घुनघुटी. बिरसिंहपुर पाली के ग्राम घुनघुटी स्टेशन के बगल में स्थित बालिका आवासीय कस्तूरबा गांधी में ग्रामीणों ने सहायक वार्डन व स्थानीय वार्डन की मांग की है। बताया जा रहा है कि 140 बच्चियों का यह छात्रावास लगभग तीन-चार वर्ष से वार्डन व सहायक वार्डन के बिना ही संचालित हो रहा है। यहां कार्यरत कुछ कर्मचारियों की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों ने असंतोष जताया है। विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और अधिकारियों ने छात्रावास से दूरी बना रखी है। जिसके चलते यहां पदस्थ कर्मचारियों की मनमानी और भी बढ़ गई है। जबकि इन तीन-चार वर्ष के दौरान छात्रावास में कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है। उससे भी विभागीय अधिकारियों ने सबक नहीं लिया है। शायद किसी बड़े हादसे का विभागीय अधिकारी इंतजार कर
रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा लंबे अर्से से वार्डन व सहायक वार्डन की मांग की जा रही है। जिसे भी नजर अंदाज किया जा रहा है। हाल ही में एक छात्रा के छात्रावास से अचानक चले जाने व उसके कटनी से बरामद होने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले को लेकर भी अभी तक लापरवाही बरतने वालों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसी कई घटनाएं यहां घटित हो चुकी है। इसके बाद भी मामला ठंडे बस्ते में है।

Hindi News / Umaria / कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.