उमरिया

अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या, परिजनों ने जाम किया नेशनल हाइवे

मामला घुनघुटी पुलिस चौकी के अमिलिहा का

उमरियाDec 31, 2024 / 04:06 pm

Ayazuddin Siddiqui

मामला घुनघुटी पुलिस चौकी के अमिलिहा का

जिले के पाली तहसील अंतर्गत घुनघुटी पुलिस चौकी इलाके में युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अमिलिहा के पास एनएच 43 में जाम लगा दिया। परिजनों ने मृतक युवक के शव को सडक़ पर रखकर प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अमलिहा निवासी लोकेश यादव को अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। अन्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। इधर मृतक युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच 43 में जाम लगा दिया। मृतक युवक लोकेश यादव के शव को सडक़ पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही है। वहीं एनएच 43 में लगे जाम के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पाली थाना पुलिस और घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देती रही। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या, परिजनों ने जाम किया नेशनल हाइवे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.