बता दें कि, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघ को शिकार करते हुए इतने नजदीक से देखा कि उनकी जान खतरे में पड़ गई थी। इसका कारण था जिप्सी चलाने वाला वो गाइड जो पर्यटकों को अपना रास्ता छोड़ शिकार को मुंह दबाकर बैठे बाघ के बेहद नजदीक ले गया। वहीं, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स की मानें तो शिकार करते समय बाघ काफी एग्रेसिव मूड में होता है। ऐसे में उसके नजदीक जाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। फिर भी पर्यटकों की जान से खिलवाड़ करते हुए गाइड जिप्सी उसके बेहद नजदीक ले गया।