उमरिया

Tiger Attack : आदमखोर हुआ बाघ, बुजुर्ग पर किया हमला, 3 दिन में तीसरी घटना

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आदमखोर हुआ बाघ, तीन दिन में तीन लोगों पर किया हमला, बाघ के हमले में घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत।

उमरियाSep 20, 2023 / 06:48 pm

Shailendra Sharma

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ आदमखोर हो गया है। बाघ तीन दिनों में तीन लोगों पर हमला कर चुका है। बाघ ने मंगलवार को टाइगर रिजर्व एरिया के गांव में एक बुजुर्ग पर घर के पास ही हमला कर दिया। बुजुर्ग बाघ के हमले में गंभीर रुप से घायल हुआ था जिसे गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग से पहले बाघ ने जिन दो लोगों पर हमला किया था वो दोनों भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

भैंस को छोड़ बुजुर्ग पर बाघ ने किया हमला
तीन दिन में बाघ के तीन लोगों पर हमला करने की तीसरी घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के बमेरा गांव की है जहां दम्मा यादव नाम के बुजुर्ग पर उसके घर के आंगन में ही बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने घर के आंगन में बंधी भैंस का शिकार किया था। बाघ के हमला करते ही भैंस की आवाज सुनकर बुजुर्ग वहां पहुंचा तो बाघ ने भैंस को छोड़कर उस पर ही हमला कर दिया। बुजुर्ग दम्मा की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचाया तो बाघ मौके से भाग गया।

देखें वीडियो- पलक झपकते पेड़ पर चढ़ गया टाइगर

https://youtu.be/4PwKVy0M6Cg

इलाज के दौरान मौत, तीन दिन में तीसरी घटना
बाघ के गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि पतोर परिक्षेत्र में बीते तीन दिनों बाघ के इंसान पर हमला करने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बाघ ने बद्री यादव नाम के शख्स पर और सोमवार को किशोर पाल नाम के युवक पर हमला किया था। इन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ अभी भी गांव के आसपास ही है जिसके कारण दहशत का माहौल है।

देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ

Hindi News / Umaria / Tiger Attack : आदमखोर हुआ बाघ, बुजुर्ग पर किया हमला, 3 दिन में तीसरी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.