उमरिया

दिनदहाड़े चोरों लगाई सेंध, सूने घर में लाखों की चोरी

ग्राम सस्तरा का मामला

उमरियाSep 22, 2021 / 12:14 am

ayazuddin siddiqui

There was a dent all around in broad daylight, theft of lakhs in the deserted house

उमरिया. ग्राम सस्तरा निवासी राम लाल रजक के यहां अज्ञात चोरों ने 30000 रुपए नगदी सहित करीब ढाई लाख के सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए। राम लाल के पुत्र अंशुल रजक ने बताया कि बीते दिनों दादी का देहांत हो गया था। घर के सभी सदस्य घुनघुटी गए हुए थे। घर पर वह अकेले था और सुबह घर मे ताला लगाकर जब गैस सिलेंडर लेने नौरोजाबाद गया हुआ था। जब गैस सिलेंडर लेकर वापस घर आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और ताला किनारे पड़ा हुआ था। बिस्तर में पूरा समान बिखरा पड़ा हुआ था तथा अलमारी के अंदर का लाकर टूटा हुआ था। इसके बाद चोरी की घटना की सूचना पिता को दूरभाष पर दी। जब पिता घर आए तब पता चला कि अलमारी के लाकर में रखी सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी लगभग तीन तोला की पायल, 18 जोड़ी पतली साइज की पायल, दो जोड़ी मोटी बिछिया, कमरबंद 1 नग, चांदी की ,सोने की कील 10 नग, 2 नग छलबल, सोने के झुमका 4 ग्राम, मंगलसूत्र दो नग करीब 5 ग्राम की अज्ञात चोरों के द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना नौरोजाबाद थाने में दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Hindi News / Umaria / दिनदहाड़े चोरों लगाई सेंध, सूने घर में लाखों की चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.