घुनघुटी क्षेत्र में लगातार बना हुआ है बाघ का मूवमेंट
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन वह लोगों के लिए अब खतरा भी बन रहा है। ऐसा ही नजारा मंगलवार की सुबह को देखने मिला, जब नेशनल हाईवे 43 में अचानक एक बाघ आ गया और सडक़ पर ही बैठ गया जिसके बाद बाघ को देखने के लिए लोगों के वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया गया कि जब एक ट्रक चालक वाहन के टायर को एनएच 43 के किनारे शहडोल रोड में बदल रहा था तभी अचानक उसके सामने एक बाघ आ गया और फिर उसने अपनी जान बचाने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ गया। इसके बाद ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से उसने किसी को आगे जाने नहीं दिया और सबको अपने पीछे ही रोक लिया। काफी देर तक वह बाघ कुछ दूरी पर सडक़ के किनारे बैठ गया, जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाना और फोटो शुरू कर दिया।
घुनघुटी बडी़ तुम्मी सडक़ पर मूवमेंट
घुनघुटी बड़ी तुम्मी सडक़ पर राहगीरों ने दिनदहाड़े बाघ को निकलते व सडक़ किनारे बैठे देखा। सूत्रों की माने तो गांधीग्राम से घुनघुटी सडक़ के बीच आए दिन बाघ का मूवमेंट सुबह-शाम होता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 43 घुनघुटी-शहडोल के बीच जेके कॉम्पलेक्स और ढाबा के नजदीकी जंगल से शाम होते ही बाघ को सडक़ पार करते कई बार देखा गया है।
बाघ मूवमेंट क्षेत्र पर वन विभाग कर रहा निगरानी
घुनघुटी रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार गस्ती कर रही है और लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि सडक़ के पास गाड़ी ना खड़ा करें व जंगल में न जाएं। वन विभाग ने राहगीरों व ग्रामीणों से अपील की कि जहां बाघ का मूवमेंट दिखे तो हमें सूचित करें।