उमरिया

65 प्रकार की दवाइयों, 14 प्रकार की जांच के साथ डॉक्टर व सहयोगी स्टॉफ से लैस है मोबाइल मेडिकल यूनिट

हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना

उमरियाJan 09, 2025 / 04:16 pm

Ayazuddin Siddiqui

हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना

प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जन जातीय वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा में बढोत्तरी करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिले को सर्व सुविधायुक्त चार मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध कराई गई हंै। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर शामिल हैं। प्रत्येक यूनिट में 14 प्रकार की जांच सुविधाएं, 65 प्रकार की आवश्यक दवाइयां और 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्रियाँ उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट एक माह में 24 दिन तक सेवाएं प्रदान करेगी और प्रतिदिन 2 गांवों में लगभग 50 मरीजों का इलाज करेगी।
कलेक्ट्रेट परिसर विधायक मानपुर मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विमल चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट को रवाना किया। इसके पूर्व अतिथियों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा यूनिट का निरीक्षण भी किया। विधायक मानपुर मीना सिंह ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट दुर्गम और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन को ओपीडी, रोग निदान, उपचार और दवाइयों जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रत्येक यूनिट में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से प्रदेश के स्वास्थ्य मानकों में बडा सुधार देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि ‘पीएम जनमन अभियान’ के तहत जिलों के मानपुर पाली एवं करकेली तीनों विकासखंडों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र जो स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े और दुर्गम हैं, वहां विशेष प्रयासों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाया जा रहा है। विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार व्दारा स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण के लिए संसाधनों की लगातार पूर्ति की जा रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट भी इसी दिशा में किया गया प्रयास है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुदूर अंचलों मे मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के प्रयासों की सराहना भी की। मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले के समर्पण और निष्ठापूर्ण प्रयासों से मध्यप्रदेश निश्चित रूप से स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में अग्रणी राज्य बनने में सफल होगा।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट जिले के तीनों विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में पहुंचेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना में चिन्हित मोबाइल मेडिकल यूनिट दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रदाय में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी
मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों और मूलभूत ओपीडी सेवाएं, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार, प्रसवपूर्व एवं प्रसव उपरान्त देखभाल, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दा रोगों की पहचान, नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियों की जाँच एवं उपचार, परिवार नियोजन सेवाए, मानसिक स्वास्थ्य और पोषण परामर्श, वृद्धजनों की देखभाल और आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इन यूनिट्स को जीपीएस प्रणाली से लैस किया गया है। जिससे उनकी निगरानी और संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / 65 प्रकार की दवाइयों, 14 प्रकार की जांच के साथ डॉक्टर व सहयोगी स्टॉफ से लैस है मोबाइल मेडिकल यूनिट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.