उमरिया

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : तालाब के बगल में किया जा रहा दूसरे तालाब का निर्माण

शासन की राशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

उमरियाJan 08, 2025 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

शासन की राशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

आदिवासी बाहुल्य जिला उमरिया अंतर्गत आने वाली पाली ब्लाक की पंचायतें शासन के पैसे के दुरुपयोग के मामले में हमेशा से शुमार रही हैं, जिसका उदाहरण पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुमुर्दू के जंगल में पंचायत के माध्यम से बनवाया जा रहा तालाब है। बताया गया कि मुदरिया पंचायत ने रेलवे लाइन के बगल से पूर्व में बने तालाब के बगल से नरेगा स्कीम के तहत नवीन तालाब का निर्माण करवा रही है जिसकी उपयोगिता समझ से परे है। ग्रामीणों ने कहा कि बगल में पूर्व में ही विशालकाय तालाब निर्मित है जिसका पूर्ण भराव बरसात के सीजन में भी नहीं हो पाता और आसपास के मवेशियों सहित खेतों का निस्तार इसी से बड़ी सहजता से हो जाता है फिर भी उक्त नवीन तालाब का निर्माण पता नहीं क्यों करवाया जा रहा है। जब सरपंच से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने उपयोगिता के संबंध में कोई स्पष्ट बात नहीं बताई। मौके पर जाकर देखने में पता चला की पंचायत ने निर्माण कार्य के लिए माइनिंग विभाग की अनुमति के बिना ही राजस्व भूमि से काली मिट्टी का उत्खनन कर डाला जा रहा है जिससे राजस्व की हानि भी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सरपंच ने कार्य करवा रहे हैं। मुझे अभी तक टीएस भी प्राप्त नहीं हुआ है जिससे मैं कोई जानकारी दे सकता हूं।
नईम खान, सचिव ग्राम पंचायत मुदरिया

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : तालाब के बगल में किया जा रहा दूसरे तालाब का निर्माण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.