लापरवाही पर कार्यमुक्त करने का आदेश
लालपुर में स्थित नेता जी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में अचानक 24 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराकर हास्टल पहुंचा दिया गया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एहतियात के तौर पर पानी के सैम्पल की जांच तथा जल स्त्रोत का पीएचई विभाग की टीम भेजकर शुद्धिकरण कराकर वार्डन नीलमणि उपाध्याय को भोजन की शुद्धता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। हास्टल से भोजन के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि छात्रावास में जो भोजन खाने के बाद छात्र बीमार हो गए थे उसे तत्काल वहां से हटा दिया गया था। वहीं वार्डन को हटाने की लगातार उठ रही मांग के बाद कलेक्टर ने मंगलवार की शाम कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया गया। साथ ही सहायक वार्डन गिरवेश मिश्रा को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक के लिए वार्डन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।