bell-icon-header
उमरिया

छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन खाकर बीमार हुए थे छात्रा, जांच के लिए भेजा सौंपल, वार्डन को भी हटाया

लापरवाही पर कार्यमुक्त करने का आदेश

उमरियाSep 11, 2024 / 03:54 pm

Ayazuddin Siddiqui

लापरवाही पर कार्यमुक्त करने का आदेश

लालपुर में स्थित नेता जी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में अचानक 24 बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराकर हास्टल पहुंचा दिया गया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एहतियात के तौर पर पानी के सैम्पल की जांच तथा जल स्त्रोत का पीएचई विभाग की टीम भेजकर शुद्धिकरण कराकर वार्डन नीलमणि उपाध्याय को भोजन की शुद्धता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। हास्टल से भोजन के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि छात्रावास में जो भोजन खाने के बाद छात्र बीमार हो गए थे उसे तत्काल वहां से हटा दिया गया था। वहीं वार्डन को हटाने की लगातार उठ रही मांग के बाद कलेक्टर ने मंगलवार की शाम कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया गया। साथ ही सहायक वार्डन गिरवेश मिश्रा को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक के लिए वार्डन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन खाकर बीमार हुए थे छात्रा, जांच के लिए भेजा सौंपल, वार्डन को भी हटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.