पूरा मामला कुछ यूं है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के पलझा गांव के रहने वाले राजन बर्मन नाम के युवक को सांप ने काट लिया था। सांप के काटने के बाद भी राजन अस्पताल नहीं जा रहा था और जब इस बात की जानकारी वनरक्षक कमलेश कुमार नंदा को लगी तो उन्होंने तुरंत राजन व उसके परिजन से फोन पर बात की। वनरक्षक कमलेश ने राजन के परिजन से उस सांप की फोटो भी वॉट्सएप करने के लिए कहा जिसने राजन को काटा था।
यह भी पढ़ें
‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा
परिजन ने राजन को काटने वाले सांप की तस्वीर खींचकर वन रक्षक कमलेश को भेजी तो पता चला कि काटने वाला रसैल वाइपर है जो कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। ऐसे में वनरक्षक ने तुरंत राजन को फोन किया और झाड़फूंक के चक्कर में न लगते हुए सीधे अस्पताल जाने के लिए कहा। वनरक्षक ने परिजन पर भी दबाव डाला कि राजन को तुरंत अस्पताल ले जाएं। परिजन ने वनरक्षक कमलेश की बात मानी और राजन को लेकर अस्पताल पहुंचे जिसके कारण वक्त पर उसका इलाज शुरु हो गया और उसकी जान बच गई।