scriptरिश्वत लेते धराए RI और पटवारी, दलाल के जरिए किसान से ले रहे थे रकम, लोकायुक्त ने दबोचा | RI and Patwari caught taking bribe from farmer lokayukta caught | Patrika News
उमरिया

रिश्वत लेते धराए RI और पटवारी, दलाल के जरिए किसान से ले रहे थे रकम, लोकायुक्त ने दबोचा

रीवा लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरआई और पटवारी को 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उमरियाDec 19, 2022 / 04:25 pm

Faiz

News

रिश्वत लेते धराए RI और पटवारी, दलाल के जरिए किसान से ले रहे थे रकम, लोकायुक्त ने दबोचा

मध्य प्रदेश के उमरिया में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरआई और पटवारी को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि, यहां लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलाल समेत रेवन्यू इंस्पेक्टर और पटवारी को 7 हजार रुपए रिश्लत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीमांकन के एवज में आरआई और पटवारी दलाल के माध्यम से घूस ले रहे थे।

उमरिया जिले के बचहा गांव के किसान वेदप्रकाश जायसवाल ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी अनिल पाठक और आरआई गरीब दास ने सीमांकन करने के बदले 7 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसपर किसान ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें पुष्टि होने के बाद आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

 

यह भी पढ़ें- दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश


दलाल के जरिए ले रहे थे रिश्वत

News

लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी आरआई और पटवारी इतने शातिराना ढंग से रिश्वतखोरी किया करते की उन्हें पकड़ पाना आसान नहीं था। दोनो आरोपी किसी भी पार्टी से खुद रिश्वत नहीं लेते थे, बल्कि इस कार्य के लिए उन्होंने एक दलाल रखा हुआ था। दलाल ही घूस की रकम लेकर तय समय और स्थान पर इन दोनों को रुपए लाकर देता था। इस तरह दोनों आरोपी लंबे समय से कार्रवाई से बचते आ रहे थे। हालांकि, रीवा लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों को जाल बिछाकर ट्रैप कर लिया। हालांकि, इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि, ये कार्रवाई लोकायुक्त इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में कल से मोबाइल पूरी तरह बैन, 10 हजार मोबाइल लॉकर तैयार, भक्तों को मिलेगा बारकोड

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Umaria / रिश्वत लेते धराए RI और पटवारी, दलाल के जरिए किसान से ले रहे थे रकम, लोकायुक्त ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो