उमरिया जिले के बचहा गांव के किसान वेदप्रकाश जायसवाल ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पटवारी अनिल पाठक और आरआई गरीब दास ने सीमांकन करने के बदले 7 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसपर किसान ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें पुष्टि होने के बाद आज पुलिस ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश
दलाल के जरिए ले रहे थे रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी आरआई और पटवारी इतने शातिराना ढंग से रिश्वतखोरी किया करते की उन्हें पकड़ पाना आसान नहीं था। दोनो आरोपी किसी भी पार्टी से खुद रिश्वत नहीं लेते थे, बल्कि इस कार्य के लिए उन्होंने एक दलाल रखा हुआ था। दलाल ही घूस की रकम लेकर तय समय और स्थान पर इन दोनों को रुपए लाकर देता था। इस तरह दोनों आरोपी लंबे समय से कार्रवाई से बचते आ रहे थे। हालांकि, रीवा लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों को जाल बिछाकर ट्रैप कर लिया। हालांकि, इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि, ये कार्रवाई लोकायुक्त इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में कल से मोबाइल पूरी तरह बैन, 10 हजार मोबाइल लॉकर तैयार, भक्तों को मिलेगा बारकोड
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो