इस हादसे में गनीमत ये भी रही कि जिस दौरान पहाड़ी का हिस्सा भर भराकर ट्रेक गिरा, उस दौरान इस ट्रेक पर कोई ट्रेन भी नहीं थी। वरना बड़ा हादसा होने की पिरबल संभावन थी। जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे की टीम पहुंच गई है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि लगातार जारी बारिश के कारण पहाड़ी का हिस्सा टूटकर ट्रेक पर गिरा है।
मोर्चा फाटक के पास हुआ हादसा, VIDEO
हादसा उमरिया-कटनी-बिलासपुर रेल खंड के उमरिया जिले में मुदरिया घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मोर्चा फाटक के पास हुआ है, जिसकी वजह से कटनी से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनें रोकनी पड़ी हैं। हादसे के बाद ट्रैक की सफाई कराई जा रही है। अधिकारियों को कहना है कि, कुछ ही देर में ट्रेक से रेल यातायात को हरी झंडी दे दी जाएगी। यह भी पढ़ें- एमपी में भारी बारिश : उड़ान नहीं भर सका राज्यपाल का हेलीकॉप्टर, ऐसे होना पड़ा रवाना, Video
मालगाड़ी के पायलट ने दी सूचना
आपको बता दें कि, पहाड़ी का हिस्सा गिरने की जानकारी रेलवे विभाग को नजदीक के ट्रेक से गुजरी मालगाड़ी के पायलट ने घुनघुटी और मुदरिया रेलवे स्टेशन को दी थी। सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हु रेलवे प्रबंधन ने ट्रेक पर आने वाली सभी ट्रेनों को तत्काल रोक दिया। इसके बाद मौके पर रेलवे की एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक से मलबा हटाना शुरु किया। अभी अभी मिली सूचना के अनुसार, ट्रेक से मलबा भी हटा लिया गया है। बस कुछ ही मिनटों में ट्रेक पर रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Heavy Rain: पहली बार Super Monsoon Active, 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी