उमरिया

जब गांवों में घर-घर पहुंचने लगेगा पानी, तभी पूरी मानी जाएगी नल-जल योजना

समयसीमा में काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर लगाएं पैनाल्टी

उमरियाJan 20, 2024 / 04:12 pm

ayazuddin siddiqui

Only when water starts reaching every home in the villages, the tap water scheme will be considered complete

जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर बद्धेश कुमार वैद्य ने एकल नल जल योजनाओं तथा समूह नल जल योजनाओं का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा महाप्रंधक जल जीवन मिशन को दिए। उन्होंने कहा कि जो कान्ट्रेक्टर निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नही कर पा रहे हैं उनके विरूद्ध पेनाल्टी लगाने या अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। कान्ट्रेक्टर को काम करने में स्थल में यदि व्यवहारिक रूप से कोई समस्या आ रही हो तो उसका निराकरण करना संबंधित विभाग का दायित्व है।

सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने निर्देश दिए कि जिन उपयंत्रियों को जो कार्य सौंपे गये हंै वहां का वे नियमित भ्रमण करें तथा कार्य में तेजी लाएं। ग्राम पंचायतों को नल जल योजनाएं तभी सौंपी जाएं जब कार्य पूरा हो गया हो, कार्य गुणवत्ता पूर्ण हों। नल जल योजनाओं को तभी पूरा माना जाएगा जब संबंधित ग्राम के सभी बसाहटों में घर घर कनेक्शन दे दिए गए हों, तथा वहां पानी पहुंच रहा हो। जो योजनाएं वर्तमान में 75 प्रतिशत तक पूर्ण हैं वे सभी एकल नल जल योजनाएं फरवरी माह तक पूरी कर ली जाएं। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे ने बताया कि जिले में कुल 555 ग्राम हैं जिनमें से 214 ग्रामों में काम चल रहा है तथा 67 ग्रामों का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष ग्रामों में समूह नल जल योजनाओं के माध्यम से जल जीवन मिशन द्वारा कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जन जाति बैगा की 102 बसाहटों में घर घर पानी पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री जन मन योजना से किया जाएगा। महाप्रबंधक जल जीवन मिशन श्री भण्डारी ने बताया कि जिले में बल्हौड समूह नल जल योजना, करनपुरा नल जल योजना, इंदवार नल जल योजना तथा आकाशकोट नल जल योजना संचालित है। बल्हौड नल जल योजना में विद्युत समस्यां के कारण जल आपूर्ति में बाधा आ रही है। आकाशकोट नल जल योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है , शेष नल जल योजनाएं पूरी हो चुकी है।

Hindi News / Umaria / जब गांवों में घर-घर पहुंचने लगेगा पानी, तभी पूरी मानी जाएगी नल-जल योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.