उमरिया

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर किया सम्मानित

उमरियाNov 08, 2024 / 04:17 pm

Ayazuddin Siddiqui

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर किया सम्मानित

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत 4 नम्बर से 9 नम्बर तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है। 6 नवंबर को शा.कन्या विद्यालय में लीगल एक्ट नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में फस्र्ट, सेकंड और थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया। प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह न्यायोत्सव का उद्देश्य आमजन मानस में विधिक जागरूकता एवं जनसमान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विद्यालय की छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया है उसे संदेश के माध्यम से हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व प्रचार-प्रसार करने, लड़कियां जन्म लें, उन्हें समान प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का अवसर मिले इससे संबंधित शपथ भी ली। न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया जितेंद्र कुमार बाजोलिया ने बेटी बेटा में कोई अंतर नहीं है। विधिक सेवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं उप योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान न्यायिका मजिस्ट्रेट पल्लवी सिंह, जजराज सिंह, साक्षी पटेल, सहायक महेश तिवारी, विद्यालय प्राचार्य ललन सिंह मरकाम, महेश पहाडिय़ा, लालजी साहू, साधना रावत, रेखा स्वामी, सुशील सिंह, पैरालीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, मुस्कान महोबिया, मणिदीप मिश्रा, गोपाल तिवारी, लक्ष्मी महोबिया व छात्राएं उपस्थित रही।
लोगों को जागरूक करने निकाली बाइक रैली
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत विगत दिवस बाइक रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष व प्रधान जिला न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया ने हरी झंडी दिखाकर जिला न्यायालय से किया। बाइक रैली जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस व शासन के अन्य विभागों के समन्वय से न्यायाधीशगण, पीएलव्ही, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम उमरिया, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायिक, विभागीय अधिकारी, एनजीओ इत्यादि ने सहभागिता की।
बाइक रैली जिला न्यायालय से रणविजय चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, शासकीय जिला चिकित्सालय के सामने से, सगरा मंदिर रोड, रेल्वे स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक से होते हुये न्यायालय परिसर पहुंची। जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। 9 नवम्बर को एडीआर सेंटर में प्रदर्शनी का आयोजन करते हुये विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.