उमरिया

अब सतपुड़ा में दहाड़ेगा इंक्लोजर में कैद बाघ, एक वर्ष पूर्व किया गया था रेस्क्यू

बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया 5 वर्षीय नर बाघ

उमरियाDec 24, 2024 / 04:02 pm

Ayazuddin Siddiqui

बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया 5 वर्षीय नर बाघ

मानपुर वन परिक्षेत्र के मझखेता में इंसानों पर हमला करने वाले बाघ को पार्क प्रबंधन ने रेस्क्यू कर इंक्लोजर में रखा था। लगभग एक वर्ष बाद अब यह बाघ सतपुड़ा में आजाद होगा। सोमवार को बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने विशेषज्ञों की उपस्थिति में बाघ को सतपुड़ा के लिए रवाना किया है। सुबह लगभग 8 बजे से 11 बजे के बीच बाघ का रेस्क्यू किया गया। इसके बाद निगरानी के लिए कॉलर आइडी लगाई गई और डॉक्टर की देखरेख में उसे वाहन से भेजा गया है। जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व मानपुर बफर के मझखेता बीट में कजरी फीमेल और उसके बच्चे ने कई लोगों पर हमला किया था। इसके बाद पार्क प्रबंधन ने दोनों को रेस्क्यू कर इंक्लोजर में रखा था। इनमें से कजरी फीमेल को पहले ही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व भेज दिया गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / अब सतपुड़ा में दहाड़ेगा इंक्लोजर में कैद बाघ, एक वर्ष पूर्व किया गया था रेस्क्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.