उमरिया

नवरात्री उत्सव: शिव मंदिर मां काली युवा उत्सव समिति ने तैयार की भूत नगरी

पहुंच रहे श्रद्धालु

उमरियाOct 12, 2021 / 11:22 pm

ayazuddin siddiqui

Navratri festival: Shiv Mandir Maa Kali Yuva Utsav Committee has prepared a ghost town

चिल्हारी. नवरात्रि के शुभ पर्व पर श्री मंदिर मां काली युवा उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाली की स्थापना की गई है। इस वर्ष पाली प्रोजेक्ट कॉलोनी में माता के दर्शन के लिए झांकी को भूत नगरी के रूप में बनाया गया है जिसमें भक्तगण भूत नगरी में भ्रमण करने के बाद माता महाकाली के दर्शन प्राप्त करेंगे। भक्त मनोकामना कुंड में सिक्के डालकर अपनी मनोकामना को माता रानी के सामने प्रकट करते हैं। समिति के युवा हिमांशु तिवारी ने बताया कहा कि समिति द्वारा प्रतिदिन भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाता है। बड़े ही उल्लास के साथ भक्तगण भूत नगरी में भ्रमण करते हैं। यहां भक्तजन श्रद्धा और उल्लास के साथ माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। समिति के सदस्य हिमांशु तिवारी, प्रशांत पांडे, शैलेंद्र शुक्ला, नरेश प्रजापति, पारस सिंह, प्रकाश पटेल, साहिल पटेल, विवेक गुप्ता, निखिल सोनी, सुनील प्रजापति, कैलाश शर्मा, मोंटू कोल, नमन गुप्ता एवं सभी का सहयोग रहता है।
मां बिरासिनी के मंदिर में भक्तों को तांता
उमरिया. बिरसिंहपुर पाली शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर मां बिरासिनी मंदिर में दर्शन के लिए लोगों का तांता लग रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना की अर्जी लगा रहे हैं और भक्तों को विश्वास है कि मां हमारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। बैठकी के दिन घी कलश, तेल कलश एवं जवारा कलश की स्थापना की गई है जिसके विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है और हर दिन मां का सिंगार किया जा रहा है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की है। मंदिर परिसर में 11 अक्टूबर तक आजीवन घर के 336, आजीवन तेल के 137, साधारण ज्योति कलश घी के 634, साधारण ज्योति कलश तेल के 719 तथा 2340 जवारा कलशों की स्थापना की गई है।

Hindi News / Umaria / नवरात्री उत्सव: शिव मंदिर मां काली युवा उत्सव समिति ने तैयार की भूत नगरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.