उमरिया

सुलझी हत्या की गुत्थी: प्रेम प्रसंग में चली गई युवक की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

अमरपुर चौकी के ग्राम मुडग़ुड़ी का मामला

उमरियाNov 07, 2024 / 03:55 pm

Ayazuddin Siddiqui

अमरपुर चौकी के ग्राम मुडग़ुड़ी का मामला

अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी में शनिवार की सुबह शिवम पिता छोटेलाल चौधरी 19 वर्ष का शव लहूलुहान हालत में सिद्ध बाबा ददरा प्लांट के पास मिला था। शिवम मर्डर मिस्ट्री के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जहां से उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं एसडीओपी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एक ही परिवार के प्रेमचंद चौधरी 61 वर्ष, रामसरोज चौधरी 38 वर्ष एवं दामाद छकौड़ी चौधरी उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने बताया कि देर रात से लापता शिवम ने मृत्यु के पूर्व जो कहानी परिवार को बताई उससे साफ था कि शिवम की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद हत्या का खुलासा हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर कई बार गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था और पंचायत स्तर की बैठक में समझाइश भी दी गई थी। घटना दिनांक को साजिशन आरोपियों ने शिवम को घर बुलाया और डंडे लाठी से इतना मारा की वह घटना स्थल पर लहूलुहान होकर अचेत हो गया। आनन-फानन में आरोपियों ने शिवम को मृत समझकर घटना स्थल से 300 मीटर दूर सिद्ध बाबा के पास जाकर फेंक दिया। इस दौरान शिवम सुबह तक जीवित रहा और परिवारजनों से मिलकर पूरी कहानी बताई। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / सुलझी हत्या की गुत्थी: प्रेम प्रसंग में चली गई युवक की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.