अमरपुर चौकी के ग्राम मुडग़ुड़ी का मामला
अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी में शनिवार की सुबह शिवम पिता छोटेलाल चौधरी 19 वर्ष का शव लहूलुहान हालत में सिद्ध बाबा ददरा प्लांट के पास मिला था। शिवम मर्डर मिस्ट्री के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जहां से उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं एसडीओपी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एक ही परिवार के प्रेमचंद चौधरी 61 वर्ष, रामसरोज चौधरी 38 वर्ष एवं दामाद छकौड़ी चौधरी उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने बताया कि देर रात से लापता शिवम ने मृत्यु के पूर्व जो कहानी परिवार को बताई उससे साफ था कि शिवम की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद हत्या का खुलासा हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर कई बार गांव में दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था और पंचायत स्तर की बैठक में समझाइश भी दी गई थी। घटना दिनांक को साजिशन आरोपियों ने शिवम को घर बुलाया और डंडे लाठी से इतना मारा की वह घटना स्थल पर लहूलुहान होकर अचेत हो गया। आनन-फानन में आरोपियों ने शिवम को मृत समझकर घटना स्थल से 300 मीटर दूर सिद्ध बाबा के पास जाकर फेंक दिया। इस दौरान शिवम सुबह तक जीवित रहा और परिवारजनों से मिलकर पूरी कहानी बताई। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।