उमरिया

पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: उमरिया जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

उमरियाDec 24, 2024 / 04:07 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने जेसीबी मालिक से अमृत सरोवर में किए हुए काम के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त में कराई थी शिकायत


शिकायतकर्ता अंकुर तिवारी ग्राम पंचायत माला द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत सही पाया और कार्रवाई करते हुए सचिव संतोष सोनी को बिल पास कराने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी ने पांच हजार रिश्वत के तौर पर पूर्व में दिए थे। वहां 10 हजार की रिश्वत लेते आरोपी सचिव को ट्रैप किया है।
इस मामले में लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं, मामले की विवेचना जारी है।

ये भी पढ़ें- एमपी के भोपाल-इंदौर में छाई धुंध, 27 दिसंबर तक कई जिलों में बारिश और ठंड का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.