उमरिया

एमपी में महिला CHO की सब्बल मारकर हत्या, मची सनसनी

MP NEWS: स्वास्थ्य विभाग की महिला सीएचओ की दिनदहाड़े हत्या, रिश्ते के देवर ने भाभी के सिर पर सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट..।

उमरियाJan 29, 2025 / 10:26 pm

Shailendra Sharma

umaria
MP NEWS: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरहटा में सीएचओ के पद में पदस्थ महिला जानकी पति नवीन कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी गढ़ी मोहल्ला चंदिया की सिर में सब्बल मारकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक के रिश्ते के देवर के साथ रास्ते को लेकर जमीनी विवाद रहा है। इसी बात को लेकर रिश्ते के देवर ने भाभी के सिर में दिनदहाड़े सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आने जाने के रास्ते को लेकर जमीन विवाद को लेकर शाम लगभग 4:00 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ था इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी देवर जान प्रकाश कुशवाहा ने भाभी जानकी कुशवाहा के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया। जिस महिला घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर गई। आस पड़ोस के लोगों के द्वारा खून से लथपथ महिला जानकी कुशवाहा को चंदिया चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन चंदिया अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नहीं मिलने के बाद उसे उसी अवस्था में जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया।
यह भी पढ़ें

नोट लेकर भाग गया चौकीदार, पकड़ा गया पटवारी…

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सीएचओ जानकी कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। इधर दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद मौके और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए विवेचना में जुटी है और लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी देवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

प्रेमी के साथ होटल में रुकी गुजरात की लड़की कमरे में इस हालत में मिली

Hindi News / Umaria / एमपी में महिला CHO की सब्बल मारकर हत्या, मची सनसनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.