देखें वीडियो- सोमवार को पर्यटकों ने पार्क प्रबंधन को छोटी भीम के गले में फंदा फंसे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही पार्क प्रबंधन बाघ की तलाश में जुट गया था। हाथियों और 80 से अधिक कर्मचारियों की मदद से पार्क प्रबंधन पिछले पांच दिन से बाघ की तलाश में जुटी थी। इस दौरान बाघ नजर भी आता था तो हाथियों को देखकर घने जंगल की ओर भाग जा रहा था। घने जंगलों में प्रबंधन उसका रेस्क्यू नहीं कर पा रहा था। इसके लिए रात में चार टीमों के साथ ही 20-22 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे और जंगल में गारे की व्यवस्था की जा रही थी। इसके बाद भी बाघ छोटा भीम प्रबंधन की पकड़ में नहीं आ रहा था।
यह भी पढ़ें
ALERT: भोपाल में 2 दिन से डिजिटल अरेस्ट डॉक्टर दंपति को पुलिस ने छुड़ाया, 10.50 लाख रुपए गंवाए
पांच दिन से पार्क प्रबंधन को चकमा दे रहा छोटी भाम पनपथा और खितौली रेंज की सीमा से लगे कंपार्टमेंट 502 जगुआ स्थित गुफा में घुस गया था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे उसकी लोकेशन मिलने के बाद पार्क प्रबंधन व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। गुफा से बाहर न निकलने की स्थिति में उसे गुफा के अंदर ही टार्च की रोशनी से विशेषज्ञों ने ट्रेंकुलाइज किया। इसके बाद बाघ को बाहर निकाला गया।