उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की लड़ाई में एक और बाघ की मौत

mp news: बुधवार को मादा बाघ शावक का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है।

उमरियाJan 08, 2025 / 10:29 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली में फिर एक बाघ शावक की मौत हो गई। बुधवार को मादा बाघ शावक का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है। गश्ती दौरान मौके पर वन विभाग की टीम को शव दिखा। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अनुसार, बाघ शावक की मौत की वजह दो बाघों की आपसी लड़ाई होना पाया गया।

बाघ की मौत से मचा हड़कंप

बाघ का शव मिलने की खबर लगते ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और आस-पास जांच कराई है। जिसके बाद एनटीसीए की गाइड लाइन अनुसार पशु चिकित्सक एवं वन विभाग की टीम एनटीसीए के प्रतिनिधि, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में शव का शव परीक्षण एवं सेम्पल लिए जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके बाद बाघ के शव का पूरे नियमों के तहत दाह संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले में बेटियों के पैरेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात



बाघों की लड़ाई में मौत

मादा बाघ शावक तारा बाघिन का बताया जा रहा है। ये छोटा भीम बाघ का शावक था। छोटा भीम के गले में फंदा दिखने पर रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल भेज गया था। इसी क्षेत्र में इसके पूर्व भी एक बाघ शावक की हाल ही में मौत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि, इन शावकों के साथ आपसी द्वंद्व किसी नए बाघ के साथ हो सकता है। बाघिन तारा और छोटा भीम के अन्य शावकों को भी दूसरे बाघ से खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें

एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू


Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की लड़ाई में एक और बाघ की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.