जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
उमरिया•May 31, 2023 / 04:27 pm•
ayazuddin siddiqui
Make a missed call and get the benefit of Nari Samman Yojana, workers will fill your form after reaching home
उमरिया. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा महिलाओं को प्रति माह 1500 रूपये तथा 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देने घोषित नारी सम्मान योजना के फार्म भराने के कार्य में गति लाने जिले के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पार्टी के जिला समन्वय समिति की बैठक में योजना के प्रपत्र वितरण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में समस्त जिला, ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर, विभागों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा संभावित प्रत्याशियों से नारी सम्मान योजना के फार्म गांव-गांव जाकर भरे जाने की बात कही गई है। बताया गया कि इस मुहिम की मॉनिटरिंग स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कर रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि फार्म भरने के बाद माताओं-बहनों से मोबाईल नंबर 7069001234 पर मिस्ड कॉल कराएं ताकि सरकार बनने पर अधिक से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके। महिलाएं स्वयं भी इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकती हैं। बताया गया है कि कॉल करते ही उन्हे तत्काल कमलनाथ की तरफ से योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन प्राप्त हो रहा है।
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में सहभागी बने
बैठक में आगामी 12 जून को जबलपुर आ रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी के कार्यक्रम तथा इसमें जिले की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सगठन प्रभारी जगदीश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. राजेश शर्मा, शारदा गौतम, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, अमरू कोल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनिता सिंह, सेवादल के अध्यक्ष संतोष सिंह, ध्यान सिंह, मिथलेश राय, मो. आजाद, गौरीशंकर प्रजापति, रमेश सिंह सहित समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Hindi News / Umaria / मिस्ड काल करें और पाएं नारी सम्मान योजना का लाभ, कार्यकर्ता घर पहुंचकर भरेंगे आपका फार्म