अस्पताल के पीछे दुर्गा पंडाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नवरात्र की पंचमी में मंदिरों में स्कंदमाता माता की पूजा अर्चना की गई। वहीं सार्वजनिक स्थलों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कराई गई। विभिन्न स्थलों के पंडालों में विराजित मां दुर्गा के दरबार मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अस्पताल के पीछे कालिका पूजा परिवार उमरिया द्वारा काली माता की प्रतिमा की स्थापना कराई गई हैै।
गत दिवस पंडाल में मेरठ से आये कलाकरों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भगवान शिव ने काली मां के दरबार में नृत्य किया, वहीं शिव जी के साथ अघोरियों के नृत्य ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इसी तरह पाली से आये कलाकारों द्वारा भी देवी गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। हनुमान जी के मंचन ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। विदित हो कि कालिका पूजा परिवार उमरिया द्वारा विगत 8 वर्षों से अस्पताल के पिछे मां काली जी की स्थापना कराई जाती है।
मां विरासिनी धाम में 5026 कलश स्थापित
बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासिनी मंदिर में जवारा ज्योति कलशो की स्थापना लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक 5026 कलश स्थापित किए जा चुके हंै जिसमें सादे कलश 2974, ज्योति कलश घी 727, ज्योति कलश तेल 754 , आजीवन ज्योति कलश घी 396 तथा आजीवन ज्योति कलश तेल 175 स्थापित किए जा चुके हैं।