सडक़ किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने से बन रही जाम की स्थिति
नेशनल हाईवे पर आए दिन बस स्टैंड पास रात के समय जाम की स्थिति बनती है जिस कारण कई बार तो विवाद भी हो जाता है। बताया गया कि घुनघुटी नेशनल हाईवे बस स्टैंड के पास सडक़ के अगल-बगल रात के समय कई ट्रक खड़े हो जाते है जिस कारण लोगों को जाम लगने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि ढाबा व होटल संचालक रात भर ढाबे को संचालित करते हैं जिससे चोरी जैसे अपराध भी बढ़ रहे हैं।
इस संबंध में घुनघुटी पुलिस ने सभी होटल व ढाबा संचालकों को नोटिस भी दिया था बावजूद इसके धड़ल्ले से होटल व ढाबा संचालक रात भर इसे खोल कर रखते है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ ही चोरी की घटनाओं रात में लगने वाले जाम पर अंकुश लगाने के लिए होटल व ढाबा संचालकों को रात के समय संचालित न किए जाने को लेकर नोटिस दिया गया था। नोटिस में स्पष्ट कहा गया था कि देर रात्रि तक ढाबे संचालित होने के कारण बाहरी लोग आकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं,इसलिए इस पर अंकुश लगाने ढाबो व होटलों को रात 11 बजे के बाद संचालित न किया जाए।