उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक 14 मई मंगलवार की सुबह 7 से 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गांव के लिए करीब 15-20 लोग मालवाहक पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। तभी ठड़ीपाट के पास मोड़ में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे में पिकअप में चीख-पुकार मच गई, दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल100 मौके पर पहुंच गई। बिना देर किए घायलों को डायल100 में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें : Road Accident: कार की टक्कर से पुलिसकर्मी के एकलौते बेटे की मौत, घर में पसरा मातम