उमरिया

Horrific Accident: एमपी में बड़ा हादसा, 15-20 लोगों से भरा पिकअप पलटा, दर्जनों घायल

Horrific Accident: सुबह 7-8 बजे के बीच पिकअप वाहन पलटने से हुआ हादसा, Dial100 ने पहुंचाया अस्पताल.

उमरियाMay 14, 2024 / 11:27 am

Sanjana Kumar

उमरिया में पलटा पिकअप वाहन तथा अस्पताल में उपचाराधीन घायल.

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक 14 मई मंगलवार की सुबह 7 से 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गांव के लिए करीब 15-20 लोग मालवाहक पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। तभी ठड़ीपाट के पास मोड़ में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे में पिकअप में चीख-पुकार मच गई, दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल100 मौके पर पहुंच गई। बिना देर किए घायलों को डायल100 में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें : Road Accident: कार की टक्कर से पुलिसकर्मी के एकलौते बेटे की मौत, घर में पसरा मातम

फिटनेस सर्टिफिकेट के बाद अब लाइसेंस भी होगा सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक पिकअप को सवारी वाहन के रूप में उपयोग किए जा रहा था। इसलिए पिकअप के फिटनेस सर्टिफिकेट को कैंसिल करने की कार्रवाई की गई हैं। साथ ही अब पिकअप चालक का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Crime News: घर के बाहर बैठे युवक पर चढ़ा दी एसयूवी, मौत, दी धमकी ‘हमारा कुछ नहीं होगा, हम नेता के बेटे हैं’

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / Horrific Accident: एमपी में बड़ा हादसा, 15-20 लोगों से भरा पिकअप पलटा, दर्जनों घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.