उमरिया

फंदा लगाकर किया था जंगली शूकर का शिकार, मानपुर रेंज की टीम ने किया गिरफ्तार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के बफर जोन मानपुर रेंज का मामला

उमरियाSep 18, 2024 / 04:21 pm

Ayazuddin Siddiqui

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के बफर जोन मानपुर रेंज का मामला

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के बफर जोन क्षेत्र मानपुर रेंज अंतर्गत ग्राम देवरी (मझखेता) में जंगली शूकर के मांस के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार करने में मानपुर रेंज की टीम को सफलता मिली।
जानकारी अनुसार क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया गौरव चौधरी के मार्गदर्शन एवं उप संचालक पीके वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र मानपुर बफर की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम देवरी (मझखेता) से एक आरोपी के घर से जंगली शूकर का मांस व शिकार में उपयोग किया गया फंदा आदि को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मंगलवार को न्यायालय मानपुर में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की घर की बाड़ी में क्लच वायर का फंदा लगाकर जंगली शूकर का शिकार किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / फंदा लगाकर किया था जंगली शूकर का शिकार, मानपुर रेंज की टीम ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.