आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले चंदिया से लगे ग्राम देवरा और बांका बरही के जंगलों से कड़ी मशक्कत के बाद इस जंगली हाथी का रेस्क्यू किया जा सका है। रविवार की सुबह से ही वन विभाग हाथी की तलाश में जुटा हुआ था। लंबी जद्दोजहद के बाद अब आखिरकार वन अमले को हाथी का सफल और सुरक्षित रेस्क्यू करने में सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों की हत्या करने वाला ये वही हाथी है, जिसके झुंड के 10 सदस्यों की हालही में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ये हाथी झुंड से बिछड़ गया था, जिसे अब रेस्क्यू दल ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन से पकड़ा है।
यह भी पढ़ें- अब MP में बनेगा Elephant Corridor, जनहानि पर 25 लाख मुआवजे का प्रावधान, जानें CM के फैसलों की खास बातें