घटनाओं पर अंकुश लगाने कांग्रेस ने सांसद व विधायकों के नाम सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर मासूम बच्चियों और महिलाओं के सांथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा के सांसद तथा विधायकों से इस संबंध में पहल करने की मांग की है। इस मुद्दे पर सोमवार को पार्टी ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद तथा जिले के विधायकों के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अबोध बालिकाओं व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है जिससे उनका जीवन संकट में पड़ गया है। ज्ञापन में कहा गया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों में मध्यप्रदेश भारत देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीते पौने तीन साल में करीब एक हजार बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है। बलात्कार एवं गैंगरैप की वारदातों के कारण बच्चियों और छात्राओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ दुराचार व हत्याओं की कई घटनाएं हुई हैं। इससे साफ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था तथा राज्य की बेटियों, बहनों और माताओं को सुरक्षा देने मे विफल साबित हुई है। ज्ञापन में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिओं से मांग की गई है कि वे प्रदेश की अबोध बालिकाओं, छात्राओं व महिलाओं के साथ बलात्कार व उनकी हत्याओं के मामलों में अपने स्तर पर कड़े एवं प्रभावी कदम उठाए तथा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर पूरी ताकत के साथ दबाव बनाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया पर संदेश भी प्रसारित करें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, धु्रव सिंह, रघुनाथ सोनी, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल अध्यक्ष संतोश सिंह, सुजान अग्रवाल, मोहन साहू, मयंक प्रताप सिंह, राजीव सिंह बघेल, शंकुतला धुर्वे, निरंजन प्रताप सिंह, सतवंत सिंह, पार्षद रामायणवती कोल, अवधेश राय, नासिर अंसारी, मो. आजाद, मुकेश प्रताप सिंह, उमेश कोल, शेख शाहरूख, सत्यदेव शर्मा, रेखा सिंह, सरिता सोनी, सेामचंद वर्मा, किशोर सिंह, मो. सजिद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hindi News / Umaria / कांग्रेस ने लगाया आरोप, बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में प्रदेश सरकार विफल