उमरिया

सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतें अनअटेंडेंट न रहें, शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं अधिकारी

समय सीमा की बैइक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उमरियाSep 03, 2024 / 03:59 pm

Ayazuddin Siddiqui

समय सीमा की बैइक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। कोई भी शिकायत अन अटेंडेंट नहीं हो। जिन विभागों के पास अधिक शिकायतें लंबित हैं वे विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। जिन विभागों में 10 से कम शिकायतें हों वे विभाग शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी शासन से प्राप्त निर्देशों का समय सीमा में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इसी तरह न्यायालयीन प्रकरणों तथा सीएम प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
नल जल योजनाओं के संचालन का परीक्षण करने के निर्देश
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वा. यांत्रिकी अमित शाह , महाप्रबंधक जल जीवन मिशन को निर्देश दिए हंै कि जिलें में संचालित नल जल योजनाओं का दल गठित कर परीक्षण कराएं कि इन नल जल योजनाओं से जिन लोगो के घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा था , उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं। कमीं पाए जाने पर आवश्यक सुधार भी सुनिश्चित कराएं। इसी तरह नल जल योजनाओं के निर्माण के लिए जिन सडक़ों मे खुदाई की गई है या पाइप लाइन खराब हो गई है अथवा टूट गई है उसकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। नल जल योजनाओं के संचालन के लिए स्थानीय स्व सहायता समूहों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाएं तथा योजनाओं के संचालन की जवाबदारी उन्हें सौंपें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतें अनअटेंडेंट न रहें, शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराएं अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.