उमरिया

रेस्क्यू टीम पर हमला कर भालू ने किया वनरक्षक और महावत को घायल

भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, हाथी को भी दौड़ाया

उमरियाDec 16, 2023 / 03:53 pm

ayazuddin siddiqui

Bear attacks rescue team and injures forest guard and mahout

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आतंकी भालू का रेस्क्यू करने गई टीम पर भालू ने हमला कर दिया है। घटना में महावत, वन रक्षक, सहित रेस्क्यू कर रहे हाथी भी घायल हुआ है। सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू का उत्पात था। घायल वन कर्मियों को समीपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है । घायल वन रक्षक नरेंद्र प्रजापति के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है । महावत को चोट आई है, जो इलाज के बाद स्वस्थ है । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि सर्चिंग टीम को गुरवाही के कक्ष क्रमांक पीएफ 341 में भेजा गया था। जिसमें हाथी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया और उसी के चलते हाथी विचलित होकर भागा तो महावत राजेन्द्र यादव उम्र 38 वर्ष और बीटगार्ड नरेन्द्र प्रजापति गिर कर घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर भेजा गया है। घायल हाथी का भी इलाज करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी टीम को भी जंगल में भेजा गया है ताकि उस भालू को जंगल मे खदेड़ा जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा की जा सके।

 

इसी भालू के हमले से हुई थी महिला की मौत

 

गौरतलब है कि गुरूवार को इसी भालू ने महिला को मौत के घाट उतारने के बाद सरपंच सहित अन्य लोगों पर हमला कर दिया था। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम गुरुवाही में गुरूवार को जंगल से लगे खेत में लकड़ी बीनने गई महिला के ऊपर भालू ने हमला कर दिया था, महिला की चीख सुनकर समीप ही काम कर रहे ग्राम के सरपंच सहित पांच अन्य उसे बचाने गए जहां भालू ने सभी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया था। हमले में महिला शंकुतला सिंह की मौत हो गई थी,वहीं सरपंच कृष्णपाल सिंह के अलावा राम सिंह भगवतदीन प्यारेलाल एवं अच्छे लाल घायल हुए थे। सभी घायलों में से सरपंच कृष्णपाल समेत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी का इलाज चल रहा है।

Hindi News / Umaria / रेस्क्यू टीम पर हमला कर भालू ने किया वनरक्षक और महावत को घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.