उमरिया

सतर्क रहें युवा, शरीर का नाश कर देता है नशा

उत्कृष्ट विद्यालय में मद्य निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

उमरियाOct 10, 2024 / 04:26 pm

Ayazuddin Siddiqui

उत्कृष्ट विद्यालय में मद्य निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

नशा शरीर को खोखला कर देता है। नशा करने से शरीर का नाश होता है। नशा एक ऐसी बीमारी है, जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट मे लेकर उसे कई बीमारियों से ग्रसित कर रही है। जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस आशय के विचार जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें और अपना भविष्य संजाने, संवारने के लिए पूरी लगन, निष्ठा के साथ अपना अध्यापन कार्य करें और उच्च पदों पर पहुंचकर अपने माता पिता, स्कूल का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता ने कहा कि नशा करने से जहां एक ओर मानसिक तनाव बढता है वहीं दूसरी ओर व्यक्ति को आर्थिक एवं मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है, जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। युवा देश भविष्य है, आप सभी नशे की प्रवृत्ति का त्याग करें और अपने परिचितों को भी नशा नही करने की सलाह दें। नशा मुक्त भारत के राज्य स्तरीय मास्टर वालिंटियर विनीत कुमार एवं डॉ अरविंद बडकऱे द्वारा नशा मुक्त अभियान के संबंध में उपस्थित स्कूल के बच्चों को विस्तृत रूप से समझाया गया। ब्रह्मा कुमारी आश्रम से बी के निशा दीदी द्वारा आध्यात्म से नशा मुक्त होने के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में सोहन म्यूजिक समुह द्वारा नशा मुक्त के गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: अंबर शुक्ला, अमित सिंह, शिवम प्रजापति, पेंटिंग प्रतियोगिता में गणेश, शुभांशु राय, आकाश, भारत सिंह एवं वंश वर्मन, रंंगोली प्रतियोगिता में प्रतिक्षा यादव, साक्षी यादव एवं शैकी सिंह को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / सतर्क रहें युवा, शरीर का नाश कर देता है नशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.