scriptसतर्क रहें, सावधान रहें और अफवाहों से रहें दूर | Be cautious, careful and stay away from rumors | Patrika News
उमरिया

सतर्क रहें, सावधान रहें और अफवाहों से रहें दूर

पुलिस ने नागरिकों से की अपील

उमरियाAug 10, 2019 / 10:21 pm

ayazuddin siddiqui

Be cautious, careful and stay away from rumors

सतर्क रहें, सावधान रहें और अफवाहों से रहें दूर

उमरिया. जिले के नगरवासियो से सतर्क , सावधान , सुरक्षित और अफवाहो से दूर रहने की पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने अपील की है। पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे ंसोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमो से यह बात संज्ञान मे आई है कि बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है और बच्चे चोरी करने की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। किंतु ऐसी अफवाहे तस्दीक करने पर असत्य पाई गई। उन्होने बताय कि बच्चा चोर गैंग है या व्यक्ति है मात्र आशंका के आधार पर भीड द्वारा निर्दोश व्यक्तियो के साथ मारपीट कर हत्या कर देना माब लीचिंग की परिधि में आता है। आस पास ऐसा कोई समूह पर जिस पर आपको अशंका है तो तत्काल समीप के पुलिस थाने मे सूचना दर्ज कराए। कई बार व्यक्ति अपने आचारण संदिग्ध व्यवहार करते है परंतु हो सकता है वह कोई विक्षिप्त या पागलपन की दशा में ऐसा आचरण कर रहा हो। बजाय उस पर शंका के आधार पर सीधे प्रहार करने से बचे। यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति या समूह विशेष पर बच्चा चोर गिरोह होने का शक कर भ्रामक जानकारी प्रचारित करता है तो उस व्यक्ति पर पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी।
जारी किए गए नंबर
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने नगरवासियो से अपील की है कि वे अशंका होने पर इन नंबरो में सूचना दे सकते है जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम 07653- 222710, 7587620867, थाना कोतवाली में 07653- 2222225, थाना नौरोजाबाद हेतु 07653- 268224, थाना पाली हेतु 07653- 233223, थाना मानपुर हेतु 7049145303, थाना इंदवार हेतु 7447013116 तथा थाना चंदिया हेतु 9754406082 शामिल है।

Hindi News / Umaria / सतर्क रहें, सावधान रहें और अफवाहों से रहें दूर

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.