उमरिया

सावधान रहें! वरना एपीके फाइल खोलते ही खाली हो सकता है आपका खाता

चार स्टेप में बताया गया कि कैसे हो जाते हैं लोग ठगी का शिकार

उमरियाDec 06, 2024 / 04:24 pm

Ayazuddin Siddiqui

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने एपीके फाइल फ्रॉड के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें सायबर अपराधी मुख्यत: आपके वाट्सअप नंबर को टारगेट करते हुए एपीके फाइल भेजते हैं। यह एपीके फाइल विभिन्न सरकारी योजनाओं, शादी आमत्रंण, कैशबैक, बिजली बिल, बैंकिंग सुविधाओं के नाम पर, हॉस्पिटल अपॉइंटमेंट के नाम जैसे कई तरीके से आपके वाट्सअप नंबर पर आ सकती है, जिन्हें भूल कर भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
पहले स्टेप में सबसे पहले सायबर अपराधी आपके वाट्सअप नंबर पर कोई भी एक एपीके फाइल सेंड करते हैं। यदि आपने गलती से फाइल डाउनलोड कर ली तो आपके मोबाइल में लगी सिम नंबर पर आने वाले सारे मैसेज सायबर अपराधियों के पास फारवर्ड होने लगेंगे। यहां तक कि वो आपका फोन बिना आपकी मर्जी के इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाएंगे। तीसरे स्टेप में आपके नंबर पर आने वाले मैसेज का कंट्रोल मिलने पर धोखेबाज सबसे पहले आपके वाट्सअप का प्राप्त ओटीपी के माध्यम से नियंत्रण ले लेगा फिर आपकी जानकारी के बिना आपसे जुडें हुए लोगों के वाट्सअप नंबर पर फर्जी योजनाओं, शादी आमंत्रण, केशबैंक या अन्य योजनाओं की एपीके फाइल शेयर करेगा जिससे आपसे जुड़े लोग उस मैसेज पर भरोसा करके उसको डाउनलोड कर लेंगे और इस तरह इस अपराध के पीडि़तों की संख्या चेन की तरह बढ़ती जाएगी। चौथे स्टेप में अपराधी आपके इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलकर या किसी यूपीआई के माध्यम से आपकी जानकारी के बिना सारा खाता खाली कर देगा।
धोखाधड़ी से बचने इन बातों का रखें ध्यान
वाट्सअप मैसेज पर प्राप्त एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। यदि गलती से कर लिये हंै तो तुरंत आपना फोन फारमेट कर दें साथ ही बैंक में तुरंत सूचना देकर अपना खाता लॉक कराएं। संभव हो तो अपना बैंक रजिस्टर्ज नंबर पब्लिक न करें। संभव हो तो अपने बैंक रजिस्टर्ड नंबर के लिए अलग फोन रखें और उसमें वाट्सअप इस्तेमाल न करें। मोबाइल पर प्राप्त हो रहे टेस्ट मैसेज को समय-समय पर चेक करते रहें। यदि आपकी जानकारी के बिना कोई ट्रांजेक्शन हुआ है तो तुंरत बैंक में जाकर सूचना दें। यदि आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो बैंक से खाता स्टेटमेंट प्राप्त कर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए नजदीकी थाने में शिकायत करेें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Umaria / सावधान रहें! वरना एपीके फाइल खोलते ही खाली हो सकता है आपका खाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.