13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांधवगढ़ दर्शन यात्रा: धर्मदास सेवा आश्रम स्थित कबीर मंदिर 25 एवं 26 को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सुबह गुरु महिमा पाठ शाम को आरती के बाद होगा प्रसाद वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
Bandhavgarh Darshan Yatra: Various programs will be held at Kabir Temple located at Dharmadas Seva Ashram on 25th and 26th

Bandhavgarh Darshan Yatra: Various programs will be held at Kabir Temple located at Dharmadas Seva Ashram on 25th and 26th

सदगुरू कबीर धर्मदास सेवा आश्रम ताला ग्राम स्थित कबीर मंदिर में 25 एवं 26 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसंबर को 3 बजे से भजन, सत्संग एवं प्रवचन का कार्यक्रम तथा 26 दिसंबर को प्रात: 7 बजे से गुरू महिमा पाठ पूनोमहात्म पाठ तथा प्रात: 7 बजे से दर्शन यात्रा, सायं 6 बजे चौका आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में यात्रा के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न हुई । जिसमें निर्णय लिया गया कि नेशनल टाईगर पार्क बांधवगढ में प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक दर्शनार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा । मध्यान्ह 12 बजे के बाद से दर्शनार्थियों को वापस होना होगा। कलेक्टर ने कहा कि यह यात्रा आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। दर्शनार्थी समूह बनाकर जाएं तथा अपनी सुरक्षा की जवाबदारी भी लें। पार्क के भीतर वन पशुओं का भ्रमण होता रहता है, इसलिए वहां ऐसा कोई कार्य नही करें जिससे जन धन की हानि हो। साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी तथा संत कबीर आश्रम के पंडा महंत हरीश दास उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन कानून एवं शांति व्यवस्था तथा मेला संचालन व्यवस्था हेतु के डी पनिका तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील मानपुर को मेला प्रभारी, राजेंद्र त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत को मेला प्रभारी तथा पुष्पा ंिसह वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र ताला को सहायक मेला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी गण कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।